विश्ववार्ता की पूरी टीम आप से निवेदन करती है ज्यादा जरूरी हो तब ही घर से बाहर निकले और कोविड-19 के नियमों का पालन करे।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47 हजार 262 नए केस सामने आए
हेल्थ मिनिस्ट्री ने चंडीगढ़, पंजाब में हेल्थ वर्कर्स के कम वैक्सीनेशन पर चिंता जताई
दिल्ली. 25 मार्च (विश्ववार्ता):देश में कोरोना की दूसरी लहर का खौफ बढ़ता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47 हजार 262 नए केस सामने आए हैं। यह आंकड़ा पिछले 132 दिनों में सबसे ज्यादा है। इस दौरान 23,913 ठीक हुए और 277 की मौत हो गई। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के डायरेक्टर डॉ. एसके सिंह ने बताया कि देश के 18 राज्यों में कोरोनो वायरस वैरिएंट के 771 मामलों का पता चला है। इनमें ब्रिटेन के 736, दक्षिण अफ्रीका के 34 और ब्राजील वैरिएंट के 1 केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि इस बात का कोई ठोस प्रमाण नहीं है कि देश में बढ़ रहे संक्रमण के लिए कोरोना के विदेशी वैरिएंट जिम्मेदार हैं।
वहीं, हेल्थ मिनिस्ट्री ने तेलंगाना, चंडीगढ़, नगालैंड और पंजाब में हेल्थ वर्कर्स के कम वैक्सीनेशन पर चिंता जताई है। विभाग ने ये भी बताया कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वालों के टीकाकरण के लिए वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है। इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। अब तक 2 करोड़ 64 लाख 52 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। भूषण ने महाराष्ट्र और पंजाब में संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की।