परीक्षा के समय इन बातों का रखें ध्यान
देश भर में आईआईटी दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस आज आयोजित की जा रही है। इसमें पूरे देश से करीब 1.6 लाख के परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं। परीक्षार्थी ध्यान दें कि परीक्षा हॉल में केवल एक पेंसिल, पेन, पारदर्शी बोतल में पीने का पानी ले जाने की अनुमति होगी। बता दे कि परीक्षा हॉल के अंदर ईयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, वॉलेट, हैंडबैग जैसे सामान की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षार्थियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। परीक्षार्थियों को अपने साथ हैंड सैनिटाइज़र रखना चाहिए।