देश की राजधानी मे फिर सांस लेने मे होने लगी परेशानी
सुप्रीम कोर्ट ने फिर सख्त रुख किया अख्तियार, पंजाब, हरियाणा और यूपी को जारी किये अहम निर्देश
चंडीगढ़, 31 अक्तूबर (विश्ववार्ता) : देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर घुट घुट सांस लेने लगी है जहरीली हवा के कारण दिल्ली की हवा फिर से जहरीली होने लगी है। लगातार बढती धुंध और हवा जहरीली के कारण एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने फिर से अपनी सक्रियता दिखाई है और सख्त रुख अपनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान को वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों पर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। चिंता व्यक्त की थी और तब भी दिल्ली व आसपास के राज्यों को अहम निर्देश जारी करते हुए कहा था कि इस प्रकार की स्थिति पैदा न होने पाए। इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं। सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी भी जताई थी।
बीते दिनों हरियाणा में सीएम मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी जवाहर यादव ने कहा था कि 25 और 26 अक्टूबर का नासा का डेटा है, जो स्पष्ट रूप से दिखाता है कि पंजाब में कहां-कहां पराली जलाई जा रही है। हरियाणा के मुकाबले पंजाब में दोगुने से ज्यादा पराली जलाई जा रही है…वहीं हरियाणा की तरफ से इस बयान को लेकर पंजाब के मंत्री ब्रह्म शंकर शर्मा जिम्पा ने पलटवार करते हुए कहा था कि हरियाणा दिल्ली के सबसे नजदीक है। हरियाणा से प्रदूषण सबसे पहले दिल्ली पहुंचेगा। हमारे पास डेटा है कि पंजाब में इस बार पराली जलाने के मामले 50त्न कम हुए हैं। सरकार ने इसपर काम किया है।