संक्रमित की संख्या बढकर 723,614
दिल्ली, 30 मार्च (विश्ववार्ता): कोरोनावायरस के संक्रमण ने पूरी दुनिया मे मौत का ताडंव किया हुआ है, हर घंटे मौत का आकंडा बढता जा रहा है, अब तक दुनिया मे 34 हजार लोग मौत के मुंह मे चले गये है, जबकि संक्रमितों की संख्या 723,614 हो गई है।