वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स सूची में भारत का स्थान लगातार गिरता स्थान
नार्वे इस लिस्ट में लगातार चार सालों से नंबर एक पर
दिल्ली 3 मई (विश्व वार्ता). आज दुनिया भर में वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे मनाया जा रहा है. इस दिन को मनाने का मकसद दुनियाभर में प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों की सुरक्षा तय कराना है। प्रेस स्वतंत्रता के मामले में भारत का स्थान बहुत नीचे है। वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में 180 देशों की सूची में भारत 142वें नंबर पर आता है। पिछले चार सालों से भारत का स्थान लगातार गिर रहा है।2020 के वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में नार्वे पहले स्थान पर और नार्थ कोरिया आखिरी नंबर पर है। नार्वे इस लिस्ट में लगातार चार सालों से नंबर एक पर है।