अब तक 1 करोड़ 19 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज
मौत का आंकडा भी 5 लाख 46 हजार के पार
68 लाख से ज्यादा लोगो ने हराया कोरोना को हराया
दिल्ली, 8 जुलाई (विश्ववार्ता) दुनिया में कोरोना की जकड मे जा चुकी है, संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 19 लाख 49 हजार 280 के पार हो गई। वहीं 68 लाख 49 हजार 545 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा दुनिया मे कोरोनावायरस से 5 लाख 46 हजार 601 लोग कोरोना का शिकार बन चुके है।
ऑस्ट्रेलिया मे संक्रमितो की संख्या 8 हजार 880, मौते 106 हो गई। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न समेत विभिन्न क्षेत्रों में लॉकडाउन फिर से लागू कर दिया गया है। पिछेल 24 घंटों में कोरोना के 191 नए मामले सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया है, जिसके मुताबिक मेलबर्न समेत विक्टोरिया राज्य के कई कस्बों में लॉकडाउन 6 हफ्तों के लिए फिर से लागू कर दिया गया है। लोगों को सिर्फ कुछ कामों के लिए ही घर से बाहर निकलने की इजाजत दी गई है। वही बात करे कनाडा मे 1 लाख 6 हजार 167 संक्रमित, मौते 8 हजार 711 इसके अलावा पाकिस्तान मे संख्या 2 लाख 34 हजार 509 संक्रमितो व मौते 4 हजार 832 हो गई है।