दुनिया की सबसे बुजुर्ग शख्स का निधन
चंडीगढ़, 26 अप्रैल (विश्व वार्ता) दुनिया की सबसे बुजुर्ग शख्श की मृत्यु 119 वर्ष की आयु में हुई है. वो जापान की रहने वाली थीं. इनका नाम केन तनाका है.जापान की रहने वाली केन तनाका का जन्म 2 जनवरी 1903 को हुआ था. वो जापान के दक्षिण-पश्चिमी फुकुओका क्षेत्र की रहने वाली थीं, इसी जगह इनका जन्म हुआ था.