दिवाली से एक दिन पहले पंजाब सरकार ने कुल इतने आईपीएस अधिकारियों को दिया बडा तोहफा
यहां देखें पूरी लिस्ट
चंडीगढ़, 11 नवंबर (विश्ववार्ता): पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले 12 आईपीएस अधिकारियों को बडा तोहफा दिया है इन अधिकारियों को सरकार ने प्रमोशन का तोहफा दिया है। इन अफसरों को अब पे मैट्रिक्स लेवल-13 पर प्रमोट किया गया है।
प्रमोट हुए सभी आईपीएस अफसर 2008-09 और 2010 बैच के हैं। मालूम रहे कि, इससे पहले हाल ही में 1993 बैच के सीनियर आईपीएस अफसर अर्पित शुक्ला को प्रमोशन मिला था। राज्य सरकार ने अर्पित शुक्ला को डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस यानि डीजीपी रैंक पर प्रमोट कर दिया था। अर्पित शुक्ला इससे पहले एडीजीपी रैंक पर रहते हुए अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।