दिवंगत मशहूर पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्याकांड में अब तक सबसे बड़ा खुलासा
सचिन ने पुलिस के सामने उगले कई बडे राज
हत्याकांड की साजिश कहां रची गई इसके बारे मे भी कही यह बात
चंडीगढ़, 2 अगस्त (विश्ववार्ता) मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के कत्लकांड के मुख्य आरोपी सचिन बिश्नोई को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल आज अजरबैजान से भारत वापिस ले आई। जिसके बाद मूसेवाला के हत्याकांड में सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की पूछताछ में गैंगस्टर सचिन बिश्नोई ने खुलासा किया कि मूसेवाला की हत्या की साजिश दुबई में रची गई थी।
यहीं से ही वह लारेंस और गोलडी बराड़ के साथ संपर्क में था। लॉरेंस के कहने पर ही मूसवाला की हत्या को अंजाम दिया गया। सचिन ने ही शूटर्स को हथियार मुहैया करवाए थे और अप्रेल में फर्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई भाग गया था।
उसके बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापन की 10 दिन की रिमांड दी है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। यह भी पता चला है कि पंजाब पुलिस भी बिश्नोई का रिमांड हासिल करेगी तांकि और भी बड़े खुलासे हो सके।