दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज पहली बरसी
गांव जवाहरके मे हुई थी मूसेवाला की हत्या
मूसेवाला की बरसी पर मानसा के गांवों में करवाए जा रहे है श्री सुखमणि साहब के पाठ
चंडीगढ़, 29 मई (विश्ववार्ता) : दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज पहली बरसी जवाहरके गांव मे होगी। जिसमें देश-विदेश से संगत पहुंचने की संभावना है। कल भी मूसेवाला की माता गांव जवाहरके पहुंची और बेटे को यादकर भावुक हो गए। संगत के लिए लंगर का इंतजाम किया गया था।
मूसेवाला के बरसी पर मानसा के गांवों में श्री सुखमणि साहब के पाठ करवाए जा रहे हैं। मूसेवाला के ताया चमकौर सिंह सिद्धू ने बताया कि मूसेवाला की याद में गांव में पाठों के भोग डाले जाएंगे और एक खूनदान कैंप भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मानसा के गुरुद्वारा चौक से लेकर बस स्टैंड चौक तक मूसेवाला को इंसाफ दिलाने समेत अन्य मांगों को लेकर रोष मार्च भी निकाला जाएगा और गुरुद्वारा साहिब में पाठ के भोग भी डाले जाएंगे। सिद्धू मूसेवाला की ‘लास्ट राइड’ गांव जवाहरके में श्री गुरु गोबिंद सिंह सेवा क्लब जवाहरके की ओर से विशाल समागम करवाया जाएगा।
जवाहरके के पूर्व सरपंच राजिंदर सिंह जवाहरके ने बताया कि मूसेवाला की लास्ट राइड स्थान को देखने के लिए देश-विदेश और पंजाब के कोने-कोने से हर दिन अनेकों व्यक्ति आते हैं और इस स्थान को सजदा करते हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस स्थान पर मूसेवाला की यादगार बनाने की योजना है। पूरे गांव को मूसेवाला के चित्रों और स्टिकरों से सजाया गया है। उन्होंने बताया कि इस समागम में कई गायकों को निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा सिद्धू मूसेवाला की याद में गांव अतला कलां, बुढलाडा, नंगल में भी समागम करवाए जाएंगे।