दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी, गांव जवाहरके मे हर जगह मूसेवाला के लगाये गये पोस्टर
आसपास के सभी गांव मे लगाई गई ठंडे मीठे पानी की छबीलें
पूरा जवाहरके गांव मूसेवाला के रंग में रंगा, आज निकाला जायेगा इंसाफ दो मार्च
चंडीगढ़, 29 मई (विश्ववार्ता) दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की आज पहली बरसी है। मूसेवाला की लास्ट राइड बने गांव जवाहरके में आज भी उन गोलियों के निशान आज भी उस घटना को यादकर झकझोरर देते है।
पहली बरसी मौके पूरे गांव को सिद्धू मूसेवाला के पोस्टर और सहज पाठ के भोग डाल ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई गई। जिसमें नौजवानों ने बढक़र हिस्सा लिया और यादगार के रूप में मूसेवाला की फोटोज भेंट की गई। पूरा गांव मूसेवाला के रंग में रंग चुका है। बरसी समागम में लास्ट राइड स्थान को देखने के लिए देश विदेश से बड़ी तदाद में संगत पहुंची और मूसेवाला के चित्रों को माथा टेका गया। सिद्धू मूसेवाला के ताया चमकौर सिंह ने बताया कि आज गांव मूसा के गुरुद्वारा साहिब में मूसेवाला की याद में पाठ के भोग डाले जाएगे। जिसमें बड़ी तदाद में संगत पहुंचेगी और शाम को मानसा के गुरुद्वारा सिंह सभा से लेकर बस स्टैंड तक इंसाफ दो मार्च निकाला जाएगा।