दिल्ली में एक और खौफनाक हत्याकांड
युवक ने परिवार के चार लोगों का किया मर्डर
चंडीगढ़,23 नवंबर (विश्ववार्ता) दिल्ली के पालम इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है, जशुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक लड़के ने अपने माता-पिता, एक बहन और दादी की हत्या को अंजाम दिया है. पुलिस को मंगलवार रात 10 बजकर 31 मिनट पर सूचना मिली थी. जानकारी के मुताबिक, चारों को चाकू से गोदकर मौत के घात उतारा गया.आरोपी ने अपनी दो बहनों, दादी और पिता को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी नशे का आदी है, आरोपी ने चारों सदस्यों पर चाकू से हमला किया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी से पूछताछ कर रही है। घटनास्थल से कुछ तस्वीरें भी सामने आई है, इनमें देखा जा सकता है कि युवक ने किस तरह पूरी वारदात को अंजाम दिया है।