दिल्ली नगर निगम चुनाव :
हरियाणा सीएम खट्टर आज करेगे दिल्ली के नरेला में रोड शो
चंडीगढ़,20 नवंबर (विश्ववार्ता): दिल्ली नगर निगम चुनाव में आज दिल्ली के नरेला में शाम 5:00 बजे सीएम मनोहर लाल रोड शो करेंगे और खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी के कैंपेन को शुरू करेंगे। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में ये रोड शो होगा। इसका नाम विजय संकल्प रोड शो होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, हरदीप पुरी, गजेंद्र शेखावत और मीनाक्षी लेखी भी रोड शो में शामिल होंगे। साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के 4 मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, मनोहरलाल खट्टर, पुष्कर सिंह धामी और जयराम ठाकुर भी दिल्ली में रोड शो करेंगे