दिल्ली के सत्य निकेतन में अचानक भरभरा कर गिरी इमारत
चंडीगढ़, 25 अप्रैल (विश्व वार्ता) दिल्ली में इमारत गिरने का एक बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, दिल्ली के सत्य निकेतन बिल्डिंग के पास एक तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। जिसमें कई मजदूर काम कर रहे थे। हादसे की सूचना पर दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाय कार्य चलाया गया है। दमकल विभाग के अनुसार, मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीमें मौजूद हैं और मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।