चंडी्रगढ, 29 अगस्त (विश्ववार्ता): हरियाणा के फतेहाबाद मे आज बीघड़ रोड पर कुछ युवकों द्वारा एक युवक को डंडों से पीटने का मामला सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने 5 युवकों पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पीडित युवक विकास ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह 26 अगस्त की दोपहर को बाइक पर अपने गांव जा रहा था। रास्ते में गांव किरढ़ान निवासी विनोद, अजय, गांव बनावाली निवासी सुनील, नरेश, सुनील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर आए और रास्ता रोक लिया।इसके बाद डंडों से पिटना शुरू कर दिया। उसके पांव में चोटें मारी। वह खून से लथपथ हो गया। शोर मचाने पर वह सब भाग गए। पुलिस ने उक्त युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है।