दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की सबसे बड़ी जीत
सीरीज 1-1 से रही बराबर,सूर्यकुमार का टी20 में चौथा शतक
चंडीगढ, 15 दिसंबर (विश्ववार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को गुरुवार रात जोहानसबर्ग में खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में 106 रन से हरा दिया।इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को 1-1 की बराबरी के साथ समाप्त किया।अब दोनों टीमों के बीच रविवार (17 दिसंबर) से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी।
मैन ऑफ द मैच कप्तान सूर्यकुमार यादव के शतक के बाद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की शानदार फिरकी की मदद से भारत ने तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 106 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज1-1 से बराबर कर दी। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था जबकि दूसरा टी-20 दक्षिण अफ्रीका ने जीता था। यह भारत का अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले विदेश में अंतिम टी-20 मैच था।