मौके पर युवती की मौत
डेराबस्सी। डेराबस्सी में आज बडा ही दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ है। गांव भांखरपुर लाइट प्वाइंट पर हुए हादसे में में चंडीगढ़ की युवती की मौत हो गई। एक बेकाबू ट्राले का टायर युवती के सिर के ऊपर से गुजर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।