डेराबस्सी के गावं त्रिवेदी के 88 वर्षीय महंत की निकली 5 करोड की लॉटरी
घर मे खुशी का माहौल
चंडीगढ, 19 जनवरी (विश्ववार्ता): कहते है कि भगवान जब भी देता है तो छप्पर फाड के देता है ऐसा ही कुछ डेराबस्सी के गांव त्रिवेदी कैंप में रहने वाले महंत द्वारका दास जोकि उम्र के 88 मे पडाव मे है ने 5 करोड़ की लॉटरी जीती है। पांच करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। उनके घर में दानदाताओं की भीड़ लगी रहती है। घर में उत्सव का माहौल है।
लोकेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जीरकपुर पंचकूला रोड पर उनकी लॉटरी की दुकान लोकेस लॉटरी और लकी लॉटरी का स्टॉल है. उन्होंने बताया कि उक्त महंत के पौत्र निखिल शर्मा आज से आठ दस दिन पहले लोहड़ी मकर संक्रांति का बंपर टिकट लेने आया था। वह पहले भी कई बार उनसे टिकट लेता था।