डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह समर्थकों संग भूख हड़ताल पर बैठा, मचा हडकंप
अमृतपाल सिंह की भूख हड़ताल को लेकर बोले ज्ञानी हरप्रीत सिंह
पत्नी किरणदीप कौर ने भी किया ऐलान
चंडीगढ़, 30 जून (विश्ववार्ता) : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल एक बार फिर चर्चा में है। उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल में रखा गा है। ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह (30) यहां भूख हड़ताल पर बैठ गया है। अमृतपाल सिंह के साथ उसके साथी भी भूख हड़ताल कर रहे हैं। लगभग 10 कैदियों के भूख हड़ताल पर जाने के बाद डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में हडक़ंप मच गया है। जेल प्रशासन कैदियों को हड़ताल खत्म करने की अपील कर रहा है। वहीं पति से मिलकर लौटी पत्नी किरणदीप कौर ने भी ऐलान किया है कि वह भी अपने पति के समर्थन में भूख हड़ताल करेंगी। किरणदीप कौर ने यह भी कहा कि उन्हें जेल के खाने में तंबाकू मिलाकर दिया जा रहा है ।
खाने में तंबाकू को लेकर तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने निंदा की है. उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए जेल में बंद गुरसिखों को दाल सब्जी में तंबाकू देना असहनीय है। उन्होंने कहा कि असम जेल प्रशासन को सिख कैदियों के साथ भेदभाव बंद करना चाहिए और उन्हें आम कैदियों की तरह फोन की सुविधा दी जानी चाहिए. सभी सिखों के परिवारों और वकीलों को बार-बार डिब्रूगढ़ की यात्रा करनी पड़ती है।