डिप्टी कमिशनर ने कादूपुर नज़दीक झुग्गियों को आग लगने के कारण प्रभावित व्यक्तियों को तुरंत राशन मुहैया करवाने के आदेश दिए
कपूरथला, 13 अप्रैल : कपूरथला के डिप्टी कमिशनर श्री विशेष सारंगल ने कपूरथला सब डिविज़न के गाँव कादूपुर नज़दीक झुग्गियों को आग लगने कारण प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए रैड्ड क्रास कपूरथला को तुरंत अपेक्षित राशन मुहैया करवाने के आदेश दिए ।
आज डिप्टी कमिशनर ने पद संभालने के बाद जब वहाँ से गुज़र रहे थे तो अचानक आग लगने के बारे जानकारी मिलने पर मौके पर रुक प्रभावित व्यक्तियों से आग लगने के कारणों और हुए नुक्सान के बारे जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सचिव रैड्ड क्रास को प्रभावित परिवारों की तुंरत मदद करने के निर्देश जारी किये।
इसके इलावा उन्होंने आग कारण हुए नुक्सान के बारे सबंधित आधिकारियों के पास से रिपोर्ट भी तलब की है। जिस अनुसार प्रभावित व्यक्तियों की बनती सहायता की जायेगी।