कोविड-19 के खिलाफ जंग में सफलता हासिल करने के उद्देश्य से भारत में तेजी से टीकाकरण अभियान जारी है. इसी कड़ी में भारत ने एक और नया रिकॉर्ड बना लिया है. भारत ने कोरोना टीकाकरण के मामले में 90 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी दी. मनसुख मंडाविया ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भारत ने कुल 90 करोड़ टीकाकरण के ऐतिहासिक रिकार्ड को पार कर लिया है.