चंडीगढ़ 3 मई (विश्व वार्ता) झज्जर में मिले तो करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर कोई 44 हरियाणा में लगातार करोना कहर बरपा रहा है । झज्जर जिला में रविवार की सुबह तक झज्जर व बहादुरगढ़ से *2* और लोगों के कोरोना सेंपल पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। ऐसे में अब तक झज्जर जिला में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या *42* पहुंच गई है।
– रविवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर कोरोना पॉजिटिव केस में *1* श्रमिक बहादुरगढ़ सब्जी मंडी में काम करने वाला है।
झज्जर सब्जी मंडी के पास ही रहने वाले कोरोना पॉजिटिव आढ़ती की *एक* महिला परिजन का सेंपल भी पॉजिटिव आया है।
– आज आये दोनों नए केस का रिहायशी क्षेत्र पूर्व में आये केस के तहत पहले ही कॉंटेन्मेंट एरिया में शामिल है।