जोशी फाउंडेशन ने चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से शुरू किया ‘ड्रग्स फ्री चंडीगढ़ अभियान’
चंडीगढ़, 20 नवंबर( विश्ववार्ता)जोशी फाउंडेशन ने चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर लोगों, खासकर कॉलोनियों में रहने वाले युवाओं, महिलाओं के बीच जागरूकता फैलाने के लिए रविवार को ‘ड्रग-फ्री चंडीगढ़’ अभियान शुरू किया।
चंडीगढ़ की विभिन्न कॉलोनियों के निवासी, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, रविवार दोपहर ला भवन में आयोजित कार्यक्रम में एकत्र हुए, जहां चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीर रंजन ने जोशी फाउंडेशन के ‘ड्रग-फ्री चंडीगढ़’ अभियान की शुरुआत की । ला भवन कॉलोनीवासियों से खचाखच भरा हुआ था और फर्श पर भी बेठने की जगह नहीं बची थी ।
डीजीपी रंजन ने संबोधित करते हुए कहा कि भावी समाज को बचाने के लिए वर्तमान पीढ़ी को किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करने की शपथ लेनी होगी । हत्या और चोरी जैसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल ज्यादातर लोग नशे के आदी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 2047 तक भारत को नशा मुक्त राष्ट्र बनाने की पहल की है । इसके लिए लोगों को जिम्मेदार नागरिक के रूप में कार्य करना चाहिए और समाज से ड्रग्स को खत्म करने में बढ़–चढ़कर मदद करनी चाहिए।
“जब भी लोगों को कोई ड्रग एडिक्ट, ड्रग तस्कर या ड्रग खरीदने वाला मिले, तो पुलिस की हेल्पलाइन नंबर- 112 पर सूचना दें , ताकि पुलिस उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर सके । इस तरह वे शहर को ‘ड्रग फ्री’ जोन बनाने में सक्रिय सहयोग कर सकते हैं |
यह कार्यक्रम जोशी फाउंडेशन द्वारा ने संस्थापक जय राम जोशी की 8 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया | अथक समाज सेवी जोशी चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य थे।
जोशी फाउंडेशन के अध्यक्ष विनीत जोशी ने कहा कि परिवार, समाज और सरकार के सामूहिक प्रयासों से ही समाज से नशे की समस्या खत्म की जा सकती है | परिवार पहले इसलिए क्यूंकि नशा करने के प्रारम्भिक लक्षण उसके ही ध्यान में आते हैं | ऐसे में परिवार को तुरंत रोकने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए | यह परिवार ही है जो अपने बच्चों को शुरू से ही अच्छे संस्कार दे सकता है ताकि वे इस तरह की गतिविधियों में शामिल न हों।
जोशी फाउंडेशन के अध्यक्ष और पार्षद सौरभ जोशी ने कहा, “चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से, हम हर महीने दो जागरूकता अभियान चलाएंगे और एक साल में, हमारा लक्ष्य शहर की सभी 22 कॉलोनियों को कवर करना है।”
कार्यक्रम के दौरान, विशेष रूप से बच्चों के लिए एक क्विज का आयोजन किया गया था, ताकि नशे के विरुद जागरूकता फैलाई जा सके और ड्रग्स लेने वाले लोगों की पहचान कैसे की जाए |
कार्यक्रम के आखिर में उपस्थित बच्चों और बड़ों सभी ने शपथ ली कि वे कभी भी नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे और इस बुराई को खत्म करने में मदद करेंगे।
सेवा भारती पंजाब चंडीगढ़ के अध्यक्ष अमृत सागर, आरआरएस चंडीगढ़ के महासचिव दीपक बत्रा , हिमाचल भाजपा के राज्य सह-प्रभारी संजय टंडन, पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल के अध्यक्ष और सदस्य क्रमश सुवीर सिद्धू और लेखराज शर्मा, भाजपा चंडीगढ़ के महासचिव चंदर शेखर और रामवीर भटी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।