जीरकपुर मेें कार द्वारा मासूम बच्चे को कुचलने का सीसीटीवी आया सामने

0
56

जीरकपुर मेें कार द्वारा मासूम बच्चे को कुचलने का सीसीटीवी आया सामने

मासूम ने अस्पताल मे तोड़ा दम, पुलिस जांच मे जुटी

चंडीगढ़, 3 नवंबर (विश्ववार्ता) जीरकपुर मेें कार द्वारा मासूम बच्चे को कुचलने का सीसीटीवी सामने आया है। 4 साल के मासूम की अस्पताल मे मौत हो गई है। जानकारी के लिए बतां दे कि मोहाली के कस्बा जीरकपुर इलाके में पीरमुछल्ला एक कार द्वारा मासूम बच्चे को कुचलने का सीसीटीवी सामने आया है।
4 साल का बच्चा गली से बाहर खेल रहा था कि ये भयावह हादसा हो गया। मृतक बच्चे की पहचान प्रिंस के रूप में हुई है। उसका परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का रहने वाला है। पुलिस सीसीटीवी की जांच पडताल कर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।