चंडीगढ़। चंडीगढ के GMSH- 16, GMCH- 32 और सेक्टर- 48 में कोविड के दौरान स्थापित ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट 7 अक्टूबर को जनता को समर्पित किया जाएगा। पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से जीएमएसएच- 16 के जनरेटर प्लांट को देश के नाम समर्पित करने की घोषणा करेंगे जबकि जीएमसीएच और सेक्टर-48 के प्लांट को शहर के जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता को समर्पित किया जाएगा।