जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए आज होगा मतदान
कुल 17 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा ईवीएम मे कैद
चंडीगढ, 15 दिसंबर (विश्ववार्ता) सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत में जिला बार एसोसिएश चुनाव के लिए आज मतदान होगा। जिसमे 6 पदों पर कुल 17 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मे कैद हो जायेगा। इनमें से किस-किस के सिर जीत का ताज सजेगा, इसका फैसला 2,358 वकील मतदाता करेंगे। सुबह नौ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी, जो शाम चार बजे तक चलेगी। यह पहला मौका है कि डीबीए चुनाव में
पहली बार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन ईवीएम से मतदान होगा। केवल प्रत्याशियों के नाम अंकित होंगे। मतदान प्रक्रिया खत्म होने के लगभग एक घंटे बाद चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। उम्मीदवार समर्थकों के साथ मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने-अपने मुद्दे बताकर उनकी समस्याएं हल करने के वादे कर रहे थे। चुनाव के लिए अध्यक्ष पर चार उम्मीदवार हैं।
चुनाव कमेटी की अस्सिटेंट रिटर्निंग अधिकारी अधिवक्ता पूनम ठाकुर ने बताया कि चुनाव के लिए 20 ईवीएम लाई गई हैं, जिनमें से 18 ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा और दो विकल्प के तौर पर रखी गई हैं। मतदान के लिए तीन बूथ बनाए गए हैं। मतदान के लिए 2,358 अस्सिटेंट रिटर्निंग अधिकारी पूनम ठाकुर ने बताया कि ईवीएम में प्रत्याशियों के नाम अल्फाबेटिक तरीके से नहीं बल्कि ड्रा के जरिये निकाले गए हैं। ड्रा में जिस प्रत्याशी का नाम पहले निकला उसी तरह ईवीएम में उनके नाम लगाए गए हैं।
जानकारी के लिए बतां दे कि अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट रोहित खुल्लर, एडवोकेट सरबजीत कौर, एडवोकेट नीरज हंस और एडवोकेट शालिनी बागड़ी।
उपाध्यक्ष पद पद के लिए अधिवक्ता गुरदेव सिंह, एडवोकेट विकास कुमार और एडवोकेट चंदन शर्मा।
-सेक्रेटरी पद के लिए एडवोकेट परमिंदर सिंह, एडवोकेट रणजीत सिंह धीमान और एडवोकेट दीपन शर्मा।
-ट्रेजरर पद पद के लिए एडवोकेट मंदीप सिंह कलेर और एडवोकेट विजय अग्रवाल।
-ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए अधिवक्ता पूजा दीवान, एडवोकेट रंजू सैनी और एडवोकेट सिमरनजीत कौर।
-लाइब्रेरी सेक्रेटरी पद के लिए एडवोकेट अशोक कुमार और एडवोकेट सुरेंद्रपाल कौर उर्फ सिम्मी।