Advertisement
कपूरथला जिले में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण और नियंत्रण में: एसएसपी राजपाल
चंडीगढ़, 19 मार्च (विश्व वार्ता) पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश लगातार दूसरे दिन भी जारी है। अमृतपाल सिंह को गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस लगातार एक्शन में है। वही एसएसपी कपूरथला राजपाल सिंह ने कहा है कि कपूरथला जिले में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी के नेतृत्व में आज जिले भर में फ्लैग मार्च किया गया। उन्होंने खुद फगवाड़ा में फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया। सएसपी ने यह भी कहा कि जरूरत पडऩे पर लोग पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं।
Advertisement