जालंधर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू

38
Advertisement

जालंधर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू

पहली बार बूथों पर वेब कास्टिंग, सुरक्षा बलों की 70 कंपनियां तैनात

16 लाख से ज्यादा मतदाता तय करेंगे जालंधर लोकसभा सीट का भविष्य

80 से अधिक उम्र के नागरिकों, दिव्यांगों को पोस्टल बैलेट की सुविधा

चंडीगढ़, 10 मई (विश्ववार्ता) जालंधर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है, नौ विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता 1972 केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक वोट डाल सकेंगे। 16 लाख से ज्यादा मतदाता 19 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जालंधर लोकसभा (आरक्षित) सीट कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद खाली हुई थी। इस बार यहां मुकाबला चतुष्कोणीय है।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सिबिन सी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से जिले में 70 कंपनियां तैनात की गई हैं। पहली बार सभी बूथों पर वेब कास्टिंग होगी। 166 पोलिंग स्टेशनों के बाहर अतिरिक्त कैमरे लगाए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ले जाने वाले 703 वाहनों की ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से ट्रैकिंग की जाएगी। हर विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वायड तैनात की जाएंगी। इस तरह जालंधर के नौ विधासभा क्षेत्रों में 27 फ्लाइंग स्क्वायड तैनात रहेंगी। जालंधर के अधीन आती 9 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 16,21,759 मतदाता हैं, जिनमें 8,44,904 पुरुष मतदाता हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 7,76,855 है। जालंधर में 5 ग्रामीण और 4 शहरी हलके हैं।
80 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों (38,313), दिव्यांगों और कोविड मरीजों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। 888 मतदाता पोस्टल बैलेट से मतदान कर चुके हैं।

Advertisement