जालंधर लोकसभा उपचुनाव में जबरदस्त जीत के बाद दिल्ली पहुंचे सांसद सुशील कुमार रिंकू

40
Advertisement

जालंधर लोकसभा उपचुनाव में जबरदस्त जीत के बाद दिल्ली पहुंचे सांसद सुशील कुमार रिंकू

सीएम केजरीवाल और भगवंत मान ने सुशील रिंकू का किया जोरदार स्वागत

चंडीगढ़, 14 मई (विश्ववार्ता) जालंधर लोकसभा उपचुनाव में जबरदस्त जीत का हासिल करने वाले सुशील कुमार रिंकू दिल्ली पहुंच कर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की। लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद सुशील रिंकू का यह दिल्ली का भी पहला दौरा है और दोनों मुख्यमंत्रियों से मुलाकात भी पहली है।जालंधर से नवनिर्वाचित सांसद सुशील कुमार रिंकू, पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर मुलाकात के लिए पहुंचे. इस दौरान रिंकू सिंह ने सीएम केजरीवाल और सीएम भगवंत मान को फूलों का गुलदस्ता देकर आभार जताया।

जानकारी के लिए बतां दे कि कांग्रेस के पूर्व विधायक रह चुके सुशील कुमार रिंकू ने अप्रैल में कांग्रेस का साथ छोडक़र आप का दामन थामा था, जिसके बाद ्र्रक्क ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव में उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया था. रिंकू कुमार ने यहां 57 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की, दूसरे स्थान पर कांग्रेस की करमजीत कौर चौधरी और तीसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन के सुखविंदर सुखी रहीं. वहीं भाजपा के इंदर इकबाल अटवाल चौथे स्थान पर रहे।

Advertisement