जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए रण तैयार ईवीएम मशीन लेकर पोलिंग पार्टियां अपने-अपने पोलिंग बूथों के लिए रवाना

47
Advertisement

जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए रण तैयार

ईवीएम मशीन लेकर पोलिंग पार्टियां अपने-अपने पोलिंग बूथों के लिए रवाना

सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय बलों की 70 कंपनियां तैनात

चंडीगढ़, 9 मई (विश्ववार्ता) पंजाब के जालंधर जिले मे लोकसभा उपचुनाव को लेकर कल यानि की 10 मई को मतदान होना है जिसे लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल हो गई है। कल सभी पार्टियों के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम मे बंद हो जायेगा। निष्पक्ष चुनाव और सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय बलों की 70 कंपनियां तैनात की गई हैं। 70 में से 30 शहर के 4 विधानसभा क्षेत्रों में तैनात की गई हैं।
आज पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीन लेकर अपने-अपने पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो जाएंगी। शाम को हर पोलिंग बूथ पर मशीनें सेट कर दी जाएंगी और सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। शाम 6 बजे तक वोट पड़ेंगे। जबकि इससे पहले हर मतदान केंद्र पर मशीनों को चेक करने के लिए मॉक पोलिंग होगी। चुनाव के लिए 1972 मतदान केंद्रों पर 9865 कर्मचारी लगाए हैं। जबकि 252 संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों पर नजर रखने के लिए 302 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं।

Advertisement