जानिये आज पंजाब व हरियाणा समेत उत्तर भारत के मौसम का हाल
चंडीगढ़, 30 मई (विश्ववार्ता): इस बार लगातार मौसम की आंख मिचौली से प्रचंड गर्मी से लोगो को राहत मिली हुई है और अब मई भी बीत गया है और लोगो को खुशनुमा मौसम मे सुकून मिला हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार अगर बात करे तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर पश्चिम भारत के कई क्षेत्रों में अगले दो दिन तक कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में आज भी कुछ इलाकों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले पांच दिनों तक लू चलने की संभावना भी नहीं है। पांच दिन बाद तापमान में दो से चार डिग्री के बीच बढ़ोतरी हो सकती है।