जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर खाई में गिरी बस, इतने लोगो की दर्दनाक मौत
चंडीगढ़, 30 मई (विश्ववार्ता): जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर झज्जर कोटली के पास बड़ा सडक़ हादसा हुआ है। यहां एक बस खाई में गिर गई है। जानकारी के मुताबिक हादसे में सात लोगों की मौत की खबर है और 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
सीआरपीएफ अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि जैसे ही हमें सुबह दुर्घटना की जानकारी मिली। तुरंत हमारी टीम ने यहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।