जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भीषण बर्फबारी जारी
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की और कई इलाकों में तेज बारिश
चंडीगढ, 22 फरवरी (विश्ववार्ता) कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में ताजा बर्फबारी हुई। इस कारण अनंतनाग में भारी बर्फबारी के बीच फंसे वाहनों को सीआरपीएफ जवानों ने बमुश्किल से बाहर निकाला। जम्मू और कश्मीर में एक शीतकालीन वंडरलैंड गुलमर्ग घाटी, बर्फबारी के बाद विदेशी स्कीयरों और एडवेंचर प्रेमियों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। उत्तराखंड में बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में तीसरे दिन भी बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। दोनों धामों में जहां तीन फुट ताजी बर्फ जम चुकी है, वहीं धामों की पहाड़ियों ने सफेद चादर ओढ़ी हुई है।
इसके अलावा नीती घाटी, फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब, निजमुला घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी, औली, गोरसों बुग्याल सहित अन्य जगहों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। मनाली का उच्च ऊंचाई वाला हिमालयी रिसॉर्ट शहर, जो बैकपैकिंग केंद्र और शीतकालीन गंतव्य के रूप में प्रसिद्ध है, सोमवार को बर्फबारी की मोटी परत में ढक गया था। अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने राज्य के ऊंचे हिस्सों में पर्यटकों की आवाजाही रोक दी है और पर्यटकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।