जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत
चंडीगढ़, 16 दिसंबर (विश्व वार्ता) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सैन्य शिविर के बाहर गोलीबारी की घटना में 2 आम नागरिकों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सेना ने गोलीबारी और आम नागरिकों के हताहत होने की घटना के लिए ‘अज्ञात आतंकवादियों’ को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि अधिकारियों ने पहले कहा था कि सेना के एक संतरी ने कथित रूप से गोलीबारी की जिससे लोग हताहत हुए.