चार पुलिस स्टेशनों के एस.एच.ओ. को किया इधर से उधर
चंडीगढ़, 1 अगस्त (विश्ववार्ता) एस.एस.पी बटाला मैडम अश्विनी गोटियाल द्वारा चार पुलिस थानों के एस.एच.ओ. को बदल दिया गया है।चार पुलिस स्टेशनों के एस.एच.ओ. इधर से उधर किए गए हैं, उनमें थाना सिविल लाइन में तैनात इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह मान का तबादला करके इन्हें पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। जबकि इनकी जगह इंस्पैक्टर सुखराज सिंह को नया एस.एच.ओ नियुक्त किया गया है।
इसी तरह इंस्पैक्टर गुरविंदर सिंह का तबादला पुलिस स्टेशन रंगड़ नंगल से पुलिस स्टेशन कादियां में कर दिया गया है। जबकि एस.आई सुखविंदर सिंह को पुलिस स्टेशन रंगड़ नंगल का एस.एच.ओ तैनात किया गया है। वहीं, इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह को फतेहगढ़ चूडिय़ां थाने का नया थाना प्रमुख नियुक्त किया है।