Advertisement
चंडीढ प्रैस क्लब के कल चुनाव
दुग्गल, हांडा गु्रप का राणा, भारद्धाज व रमनदीप गु्रप से कांटे का मुकाबला
चंडीगढ़, 25 मार्च (विश्व वार्ता) : चंडीगढ प्रैस क्लब के कल चुनाव होने जा रहे है जिनमे दुग्गल, हांडा गु्रप का राणा, भारद्धाज व रमनदीप ग्रुप से कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा। कल सुबह 8.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक वोटिंग होगी उसके बाद काउंटिंग चलेगी। चंडीढ प्रैस क्लब मे 9 पदों के लिए चुनाव होगा।
चंडीढ प्रैस क्लब चुनाव मे जहां प्रेसीडेंट जसवंत राणा, अनिल भारद्वाज जनरल सेक्रेटरी, रमनजीत सिंह कोषाध्यक्ष, अजय के वर्मा वाईस प्रेसीडेंट, दीपेंद्र ठाकुर वाईस प्रेसीडेंट, नीना शर्मा वाईस प्रेसीडेंट, राजिंदर सिंह आजाद ज्वांइट सेक्रेटरी, परवीन लखनपाल संयुक्त सचिव, अजयजलंधरी सचिव आदि के बीच मुकाबला होगा।
Advertisement