चंडीगढ मे लगातार बढते डेंगू के मामलो ने मचाया हडकंप
मच्छरों और ठंड से करें बचाव, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
चंडीगढ़, 30 अक्तूबर (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ शहर में डेंगू के साथ ही वायरल के मरीजों की लगातार बढती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता मे डाल दिया है। इस समय शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या 250 से ऊपर पहुंच चुकी है। साथ ही मौसम में बदलाव के कारण वायरल की चपेट में भी लोग आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को एडवाइजरी जारी की है। पीजीआई, जीएमसीएच16 और जीएमसीएच -32 में इमरजेंसी में ज्यादातर मरीज डेंगू और वायरल के ही देखे जा रहे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों के साथ ही वायरल से बचाव के लिए ठंड का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।
स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सुमन सिंह का कहना है कि ठंड से बचाव में लापरवाही न बरतें। बच्चों के साथ ही बड़ों को भी एहतियात बरतने की जरूरत है। खानपान में पौष्टिक आहार लें। हाथ धोने की आदत डालें। वहीं, मच्छरों से बचाव के लिए मानकों का पालन करें। फॉगिंग के लिए विभाग के हेल्पलाइन नंबर 7626002036 पर कॉल करें। डॉ. सुमन ने बताया कि जीएमसीएच-32, पीजीआई और जीएमएसएच-16 समेत सभी सिविल अस्पतालों में डेंगू जांच की सुविधा उपलब्ध है।
वायरल से बचाव के लिए ये करें
-खाने से पहले और बाद में हाथ धोएं
-पकाने से पहले सब्जियों को अच्छी तरह से धोएं
-फल खाने से पहले उसे अच्छी प्रकार से धो लें
– बीमार हैं तो सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें
– सार्वजनिक संस्थानों, विशेषकर अस्पताल से आने के बाद कपड़े बदलें