चंडीगढ मे फिर युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या
चंडीगढ, 5 जनवरी (विश्ववार्ता) सिटी ब्युटीफुल के नाम से मशहूर चंडीगढ अब क्राइम का अड्ढा बनता जा रहा है लगातार अपराधियों के हौंसले बुंलद हो रहे है और इसी बीच बडी खबर सामने आ रही है कि सेक्टर-19 में बीते बुधवार रात चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया है जबकि एक फरार बताया जा रहा है। थाना प्रभारी जुलदान सिंह का कहना है कि चौथे आरोपी की तलाश जारी है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
मृतक की पहचान धनास की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के 25 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है। सेक्टर 19 थाना पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन हमलावरों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले एक जनवरी को मौलीजागरां के विकासनगर में पैसों के लेनदेन में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। शहर में नए साल के तीन दिनों दो हत्याएं हो चुकी हैं।पकड़े गए आरोपियों की पहचान औद्योगिक क्षेत्र, फेज-1 के 22 वर्षीय नगिंदर उर्फ आलू, रामदरबार फेज-2 के 20 वर्षीय सुनील उर्फ लालजी और गांव किशनगढ़ के रंजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू और डंडे भी बरामद कर लिए हैं। नगिंदर पेशे से ड्राइवर है। सुनील डेराबस्सी की एक आइसक्रीम फैक्ट्री में कार्यरत है।