चंडीगढ़, चंडीगढ में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लागू कफ्र्यू नियमों को तोडने पर पुलिस ने कुल 2763 लोगों को राउंअडप कर 85 लोगों को धारा-188 के तहत गिरफ्तार कर लिया। तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 188 के साथ 185, 279, 270 भी लगाई हैं। इस दौरान 1138 गाडिय़ां राउंडअप करने के साथ 95 गाडिय़ां जब्त भी हुई हैं। सभी गिरफ्तार आरोपितों को सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम और मनीमाजरा स्पोटर्स कांप्लेक्स में बनाई वैकल्पिक जेल में रखा जाता हैं।
पुलिस दिन-रात में शहर के चप्पे-चप्पे में कफ्र्यू को लेकर तैनात है। दिन में घर के अंदर रहने वाले लोग रात के अंधेरे का फायदा उठाने की सोचकर बाहर निकलकर आसपास घूमने लगते है। पुलिस रात में ऐसे लोगों को गिरफ्तारी कर रही है। हालांकि, राउंडअप करने के साथ पुलिस ज्यादातर लोगों को घर के बाहर ही समझाकर अंदर भी भेज देती है।
पुलिस ने कफ्र्यू लागू होने वाले दिन लेकर अभी तक कुल 1138 गाडिय़ां राउंडअप की है। इसमें सबसे ज्यादा 736 बाइक, 370 चार पहिया और 32 तीन पहिया वाहन शामिल हैं। इसी तरह 95 जब्त वाहनों में 72 बाइक, 17 चार पहिया और 6 तीन पहिया वाहन शामिल हैं।
Haryana,assembly,election ਲਈ ‘ਆਪ’ ਨੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀ ਤੀਜੀ ਲਿਸਟ ਕੀਤੀ ਜਾਰੀ
Haryana,assembly,election ਲਈ 'ਆਪ' ਨੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀ ਤੀਜੀ ਲਿਸਟ ਕੀਤੀ ਜਾਰੀ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ 11 ਸਤੰਬਰ ( ਵਿਸ਼ਵ ਵਾਰਤਾ ) : 5 ਅਕਤੂਬਰ...