चंडी्रगढ, 29 अगस्त (विश्ववार्ता): चंडीगढ मे कोरोना की रफ्तार रूकने का नाम नही ले रही है लगातार शहर पर कोरोना का कर बढता जा रहा है, शहर मे 24 घंटो मेें फिर कोरोना के 160 पॉजिटिव मिले है, वहीं दो लोगों की जान भी चली गई। अब तक शहर में 45 लोगों की जान जा चुकी है। जिसके चलते शहर संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3724 पर पहुंच गया। इसके साथ ही राहत की बात यह रही कि 130 मरीज कोरोना का मात देकर घर लौट गए। मृतकों में मौलीजागरां के एक 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं सेक्टर-22 में भी 84 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।