चंडीगढ़ 6 जून (विश्ववार्ता): चंडीगढ मे कोरोना वायरस की रफतार से सभी दंग है, लगातार मामले बढने से शहर मे संक्रमितो की संख्या बढकर 312 हो गई है, शनिवार को भी बापूधाम के एक ही परिवार के तीन सदस्यों में और एक अन्य व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिनमे इन मरीजों में 35 साल का पुरुष, 32 साल की महिला और 5 साल का एक बच्चा शामिल है। यह तीनों रिश्ते में पिता, पुत्र और मां है। इन मरीजों के मिलने के बाद शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या 312 पर पहुंच गई है।