5 नये मामले
चंडीगढ़, 7 जुलाई (विश्ववार्ता)चंडीगढ़ में भी कोरोना वायरस का कहर लगातार बढता जा रहा है आज शहर मे कोरोना ने एक और शिकार करते हुए मौत का आंकडा 7 कर दिया है। चंडीगढ़ के सेक्टर-16 के 80 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई जबकि पांच नए मामले भी सामने आए हैं। यह व्यक्ति पीजीआइ में वेंटिलेटर पर था और इसके परिजन भी कोरोना पॉजिटिव है। जो 5 नए मामले आए हैं उनमें सेक्टर 40 निवासी 35 वर्षीय महिला, सेक्टर 42 में 24 वर्षीय युवक, सेक्टर 32 से 49 वर्षीय महिला और इन्ही के परिवार से 14 वर्षीय युवती व सेक्टर 51 से 55 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।