चंडीगढ मे कॉलेज की बिल्डिंग से गिरने वाली युवती की पीजीआई मे मौत
चंडीगढ़, 4 मई (विश्ववार्ता) चंडीगढ के एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर विमन सेक्टर-36 में कल दोपहर को बीए सेकेंड ईयर की स्टूडेंट अनन्या ने आट्र्स ब्लॉक से गिर गई जिसको तुंरत पीजीआई ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई की है। हादसे के बाद कॉलेज प्रिंसिपिल प्रोफेसर निशा भार्गव ने एसएचओ सेक्टर-36 जसपाल सिंह भुल्लर को कॉल की। मौके से मोबाइल फॉरेंसिक एक्सपट्र्स की टीम ने ब्लड सैंपल एकत्रित किए।
सेक्टर-36 थाना पुलिस के मुताबिक अनन्या ने सुसाइड किया है, लेकिन उसकी वजह अभी साफ नहीं है, कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पहली नजर में ऊपर से कूदने से हेड इंजरी की वजह से मौत हुई।