चंडीगढ : (विश्ववार्ता): चंडीगढ प्रशासन सोमवार से दूसरे राज्यों में जाने वाले लोगों को राहत देने जा रहा है। सीटीयू की लॉन्ग रूट की बसें चलनी शुरू हो जाएंगी। ये बसें फिलहाल पॉइंट टू पॉइंट चलाई जाएंगी। अगर शिमला के लिए बस जाएगी तो बीच रास्ते न तो सवारियां चढ़ेंगी न उतरेंगी। टिकट बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन होगी।