पंचकूला, 3 मई (विश्व वार्ता) पंचकूला हॉस्पिटल मे दाखिल चंडीगढ़ की सेक्टर 18 की रचना देवी की कोरोना से आज मौत हो गई है.पंचकूला सीएमओ जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की । दर्शना देवी पंचकूला स्थित ब्रिलियंस स्कूल के मालिक की माता थी। उनका अलकेमिस्ट हस्पताल में इलाज चल रहा था.