चंडीगढ़ सचिवालय में अधिकारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत
चंडीगढ़। यूटी सचिवालय के लॉ एंड प्रॉसीक्यूशन डिपार्टमेंट में कार्यरत कोडीफिकेशन एंड पब्लिकेशन ऑफिसर अतुल अरोड़ा का कार्डियक अरेस्ट से देहांत हो गया। यह पहली मर्तबा है कि किसी अधिकारी का ड्यूटी के दौरान ही कार्यालय में कार्डि्रयक अरेस्ट से निधन हुआ हो। उनके देहांत पर अधिकारियों ने संवेदना व्यक्त की है।