चंडीगढ़ मे दिवाली के दिन कपड़ा शोरूम में लगी भंयकर आग

0
47

Chandigarh News

चंडीगढ़ मे दिवाली के दिन कपड़ा शोरूम में लगी भंयकर आग

चंडीगढ़, 13 नवंबर (विश्ववार्ता) चंडीगढ मे दिवााली की शाम को जहां हर कोई खुशियां मनाने मे लगा हुआ था उसी समय बापूधाम के एक कपड़े के शोरूम में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी की लपटें शोरूम की खिड़कियों से बाहर दिखाई दे रही थी। यह आग शाम करीब 8 बजे तीन मंजिला शोरूम में लगी थी।
इस शोरूम में कपड़े भरे होने के कारण अचानक से आग फैल गई। आग में हुए नुकसान का अभी तक आकलन नहीं हो पाया है।धुएं के गुब्बार और आग की लपटों को देखकर लोगों ने पुलिस और हाइड्रोलिक मशीन, फायर बिग्रेड की गाडियो ने मौके पहुंचकर आग बुझाने का प्रयत्न किया।