चंडीगढ़ में 1.01 करोड़ लूट मामले मे जिला अदालत ने इतने लाख रिलीज करने के दिये आदेश

0
20


चंडीगढ़ में 1.01 करोड़ लूट मामले मे जिला अदालत ने इतने लाख रिलीज करने के दिये आदेश

चंडीगढ़, 31 अक्तूबर (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ में बठिंडा के कारोबारी से हुई लूट के मामले में पुलिस की ओर से जब्त 75 लाख रुपए बरामद रकम को जिला अदालत ने रिलीज करने के आदेश दिए हैं। मामले में पीडि़त संजय गोयल की तरफ से यह पैसे रिलीज करने के लिए अर्जी लगाई थी। सेक्टर 39 थाने के एडिशनल एसएचओ फोगाट पर लूट के आरोप थे। अदालत ने उक्त रकम को रिलीज करने के आदेश केस में शिकायतकर्ता कारोबारी संजय गोयल की ओर से दायर की गई अर्जी पर दिए हैं।
गोयल ने वकील प्रीतपाल मिगलानी के माध्यम से दायर अर्जी में कहा कि फोगाट और दो अन्य व्यक्तियों ने उनसे जबरदस्ती 1.01 करोड़ रुपये लिए थे। पुलिस ने उनके द्वारा दी गई रकम में से पुलिस ने 75 लाख रुपये बरामद कर जब्त किए थे, जो फिलहाल पुलिस हिरासत में है। शिकायतकर्ता की अर्जी पर सुनवाई करते हुए अदालत ने पुलिस विभाग को बठिंडा के रहने वाले व्यवसायी संजय गोयल को 75 लाख रुपये की देने के आदेश दिए हैं।