चंडीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग जारी, मृतक शुभकरण को दी गई श्रद्धांजलि
किसान आंदोलन के फैसले का आज अहम दिन
संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से किसान आंदोलन को लेकर आज चंडीगढ़ में एक मीटिंग की जा रही है। जिसमें देशभर के 100 से ज्यादा किसान नेता पहुंचे हैं। बैठक के लिए पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों से कई एसकेएम नेता यहां जुटे हुए हैं. इसमें भारती किसान यूनियन (लाखोवाल) के महासचिव हरिंदर सिंह लाखोवाल ने कहा कि एसकेएम इस बात पर चर्चा करेगा कि बुधवार को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर क्या हुआ।
मीटिंग के बाद किसान नेताओं की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। इसमें वह अपनी भविष्य की रणनीति काे साफ करेंगे। फिलहाल मीटिंग जारी है। खनौरी में हुई झड़प में एक आंदोलनकारी की मौत और लगभग 12 पुलिस कर्मियों के घायल होने के बाद किसान नेताओं ने बुधवार को दो दिनों के लिए कूच रोक दिया. मृतक किसान की पहचान पंजाब के बठिंडा जिले के बल्लो गांव के निवासी शुभकरण सिंह (21) के रूप में हुई है. बताया गया कि चंडीगढ़ में बैठक के दौरान मृतक शुभकरण को श्रद्धांजलि दी गई है।
किसानों की मांग
हजारों किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रकों के साथ खनौरी और शंभू में डेरा डाले हुए हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बुधवार को कहा कि वे शुक्रवार शाम को आगे की रणनीति तय करेंगे. पंजाब के किसान भी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफी, बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं करने, पुलिस में दर्ज मामलों को वापस लेने, 2021 की लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए ‘न्याय’, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और 2020-21 के आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।