चंडीगढ़, 19 मार्च (विश्ववार्ता): चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का पहला केस सामने आया है, 23 साल की लडकी जो विदेश से रविवार को लौटी थी। खांसी जुकाम होने के कारण वह बुधवार सुबह जीएमसीएच-32 की इमरजेंसी में दिखाने पहुंची। लक्षण देखकर जीएमसीएच-32 के डॉक्टरों ने उसके सैंपल लेकर पीजीआई में जांच के लिए भेजे। इसकी जांच रिपोर्ट बुधवार रात 12:30 बजे जीएमसीएच-32 को मिली। लडक़ी को कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला। इसके बाद हेल्थ विभाग को इसकी सूचना दी गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हेल्थ विभाग में हडक़ंप में आ गया।
BIG NEWS : One Nation One Election ਨੂੰ ਕੇਂਦਰੀ ਮੰਤਰੀਮੰਡਲ ਦੀ ਹਰੀ ਝੰਡੀ
BIG NEWS : One Nation One Election ਨੂੰ ਕੇਂਦਰੀ ਮੰਤਰੀਮੰਡਲ ਦੀ ਹਰੀ ਝੰਡੀ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ, 18ਸਤੰਬਰ(ਵਿਸ਼ਵ ਵਾਰਤਾ)BIG NEWS - One Nation One...